Human emotions also known as Navarasa in anciant Indian terms, differ person to person. But there is a psychology that says that every person in this world never shows their true emotions to everyone. That is the dark side of a person. The dark side is not always the negetive emotion. The dark side means the emotion that is not shown to others. Coverde by another emotion.
Light & Shadow X Navarasa
There are Totel of 9 Rasas
literary work in which the expression of feelings and ideas is given intensity by the use of distinctive style and rhythm; poems collectively or as a genre of literature. Poetry is actually a good way of showing emotions. Poetry can express all the emotions through just words.
Poetry
Karuna X Bhayanaka
ज़िन्दगी दी है तो जी नेका हुनर भी देना , पाओ बक्शे है तो तौफीक - ऐ - सफर भी देना,
मैं तो इस खानाबदोशी में भी खुश हु लेकिन , अगली नसले तो न भटके उन्हें भी घर देना
रात को शहर में मैं एक एक से पूछता हूँ, ये जो मेहफ़ूज़ है अबतक ये मकान किसका है,
चंद रिश्तों के खिलोने है जो हम खेलते है , वार्ना सब जानते है यहाँ कौन किसका है.
बढ़ गया था प्यास का एहसास दरिया देख कर, हम पलट आए मगर पानी को प्यासा देख कर,
और हम भी है शायद किसी भटकती हुई कश्ती के लोग , चींखने लगते है ख़्वाबों में जज़ीरा देख कर.
दो घडी के साथी को हमसफ़र समझते है, किस कदर पुराने है, हम नए ज़मा ने में है.
और तेरे पास आने में आधी उम्र गुजरी है, आधी उम्र गुज़रेगी , तुमसे दूर जाने में.
Raudra X Shringara
Hasya X Shanta
आईने पर नज़र पड़ी एकदम,
देखा देखा सा कोई नज़र आया .
वो लोग बोहोत खुश नसीब थे, थे जो इश्क को काम समझते थे या काम से आशिकी करते थे.
हम जीतेजी मसरूफ़ थे, कुछ इश्क किया कुछ काम किया.
काम इश्क़ के आड़े आता रहा, और इश्क काम से उलझता रहा.
फिर आख़िर तंग आकर हमने, दोनों को अधूरा छोड़ दिया .
Raudra X Hasya
Karuna X Hasya
ना फिकर कोई न जुस्तजू है, ना ख्वाब कोई न आरजू है
ये शक्श तो कबका मर चुका है, तो बेकफन फिर ये लाश क्यों है.